Friday, June 25, 2010

समाज कैसे बदलता है

समाज कैसे बदलता है के प्रश्न पर हमारे देश में ही नहीं सारी दुनिया में दो तरह के विचार पाए जाते हैं |ये दृष्टिकोण एक दूसरे के विरोधी हैं | कुछ लोगों का कहना है क़ि इश्वर ने इस संसार को बनाया है |वही इसे चलता भी है और अपनी मर्जी के मुताबिक इसे बदलता भी रहता है | जिस तरह एक कुशल कारीगर सुन्दर सुन्दर खिलोने बनता है ,उसी तरह सबसे पहले और सबसे बेहतरीन निर्माता इश्वर ने भी यह खूबसूरत दुनिया बनाई है और जिस तरह एक बच्चा अपने खिलोनों से खेलता रहता है ,उसी तरह इश्वर भी इंसानों के रूप में अपने खिलोनों से खिलवाड़ करता रहता है | इस प्रकार इस संसार का इस हमारे मानव समाज का आधार इश्वर है - यदि हम गरीब हैं , दुखी हैं ,परेशान हैं ,तो जरूर हमने पिछले जनम में बुरे कर्म किये होंगे जिनका बदला हमें इस जनम में देना पड़ रहा है और चूंकि हम इस विधान और व्यवस्था में कोई भी दखलंदाजी नहीं कर सकते, जो कुछ करता है -दुनिया का मालिक ईश्वर ही करता है अत: हमें अपने दुःख दरद से छुटकारे के लिए उसी क़ि शरण में जाना चाहिए , उसी क़ि उपासना करनी चाहिए ,वही हमें इन मुशिबतों से बचा सकता है | आदमी को जीरो और ईश्वर को हीरो मानने वाली इस विचारधारा के समर्थक क्यों परेशान हैं गोत्र विवाह पर| इस विचार के अधर पर सब ईश्वर क़ि माया है |इस विचार धारा के एकदम विपरीत एक मान्यता यह भी है क़ि संसार में आदमी से पहले सिर्फ कुदरत थी और इन्सां ने ही कुदरत से संघर्ष करके अपनी मेहनत के द्वारा यह दुनिया बनाई है-मनुष्य ने दुनिया बनाई ही नहीं है , जो गरीबी , अभाव , बेकारी ,दमन, उत्पीडन और असुरक्षा क़ि समस्याएँ हैं , इनका समाधान भी समाज को बनाने और चलने वाला यह आदमी ही करेगा |

अपील

आप भी हरयाणा विज्ञान मंच के विचारों को समझ कर इसमें शामिल होकर इसके उदेश्यों को आगे बढ़ने में सहयोग करें
रणबीर सिंह दहिया
९८१२१३९००१

vatavaran

FACE TO FACE PROGRAMME

Some of the Questions asked by students in the State Children Science Congress held at Jind.
1. World would be ruined by 2012. Is it true?
2. Chumbak key do dhruv kayaon ek dusrey ko dhakeltey hain?
3. Relation ship of HEART BEAT and Blood Pressure?
4. Why during starvation there is excessive urination?
5. Why Inderdhanush is round?
6. Why the offsprings of dogs have closed eyes at birth?
7. Why eyes of cat shine during night?
8. Milk in Buffalo’s teets why only when we milch her?
9. Rivers water is drinkable but why sea water is saltish?
10. Why fogging in winter
11. Is there any limit of this universe?
12. Wheat allergy .Cause and cure?
13. If sun is stastionary then why we say that sun rises in the east and sets in the west.
14. One has problem in abdomen but has headache also . Is there is any relation ship?
15. Soaring in night. Cause and remedy?
16. Control of The wilful and unwillful actions of a mental person
17. Placing of gases in the atmosphere. Why they donot go outside the reach of atmosphere?
18. Why ESR is less in man than women?
19. Egg first or Hen first?
20. Smoking by HIV patient can spread the HIV?
21. Organic method –Certification. Organic weeds –answer? Where is Market for organic products?
22. Is it fair for 7th and 8th class children to do such type of big surveys?
23. Planets second cell exists or not
24. Butterfly have different colours of their feathers. Why?

Scientific Temper develop karne ka ek Paryas

फेस टु फेस कार्यक्रम

राज्य स्तरीय बल विज्ञान सभा जींद में हुयी वहां फेस टु फेस कार्यक्रम में बच्चों ने वैज्ञानिकों से सवाल पूछे
बड़ा मजा आया
कुछ सवाल इस प्रकार थे
१ कहते हैं २०१२ तक प्रलय आ जाएगी काया यह सच है ?
२ नब्ज और रक्त चाप में क्या अंतर्संबंध है ?
३ सर्दी में धुंध क्यों होती है
४ हवन से क्या शुधि होती है वातावरण की ?
५ पीपल क्या रात को ऑक्सीजन छोड़ता है ?
६ मुर्गी पहले आयी या अंडा ?
७ तितलियों के पंख रंग बिरंगे क्यों होते हैं ?
इस प्रकार के १५० से अधिक सवाल पूछे गए और वैज्ञानिकों ने जवाब दिए

हरयाणा विज्ञान मंच

हरयाणा विज्ञान मंच एक स्वमसेवी संस्था है इसके मुख्य उदेश्य हैं
शांति के लिए विज्ञान
जनता के लिए विज्ञान
विकास के लिए विज्ञान
राष्ट्र के लिए विज्ञान
खोज के लिए विज्ञान